टारगेट पूरा करने का सबसे आसान ओर जबरदस्त तरीका - apnipaltan

टारगेट पूरा करने का सबसे आसान तरीका - apnipaltan

Target
How Can Achieve My Goal

नमस्कार दोस्तो, आशा करते है आप सभी अच्छे होंगे, खुश होंगे।। में आपका दोस्त फिर से हाज़िर हूँ। आपके लिये एक धमाकेदार फॉर्मूला लेकर जिसकी मदद से आप अपना कोई भी टारगेट बहुत ही आसानी से पूरा कर सकते है। दोस्तो ये तो आप भी जानते ही होंगे, कि किसी भी क्षेत्र में आप बहुत कामयाब तब होंगे, जब उस क्षेत्र में ऊंचे मुकाम तक जाने का टारगेट बनायेंगे। जब तक हमारे पास कोई टारगेट नही होगा हम लाइफ में ना तो कामयाब हो सकते ना मर्जी के मुताबिक सफलता हासिल कर सकते है। कुछ लोगो को ये बात पता तो चल जाती है कि टारगेट बनाना बहुत जरूरी है और वो अपनी समझ से इसे बना भी लेते है लेकिन जब इस पर काम करने का नम्बर आता है तो हमे ये पता ही नही होता कि ये टारगेट पूरा करना कैसे है। आज हम इसी बात का समाधान लेकर हाजिर है अच्छे से समझने के लिये आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना जरूरी है। तो चलिये दोस्तो सुरु करते है......

टारगेट पूरा करने का सबसे आसान तरीका


दोस्तो कैसे पूरा होगा ये टारगेट ? इसके लिये हमें ये समझने की जरूरत है कि टारगेट, टारगेट की बातें करने से नही उस पर काम करने से पूरा होता है। लेकिन सवाल ये है कि काम करे क्या ? कैसे करे ?
तो दोस्तो उसके लिये आपको चार स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा वो स्टेप्स कोन - कोन से है ओर इन पर काम करना कैसे है आपको डिटेल्स में बताया गया है एक एक करके समझिये।

Planning
Planning

1. Planing 

ये पॉइंट हमारे टॉपिक का फर्स्ट ओर सबसे इम्पॉर्टेन्ट पॉइंट है दोस्तो लाइफ में अगर आपको कोई भी टारगेट पूरा करना हो तो सबसे पहले उसके लिये परफेक्ट प्लानिंग कीजिये। क्योकी जब तक आपके पास एक परफेक्ट प्लानिंग नही होगी तब तक आप किसी भी टारगेट को पूरा नही कर सकते है। इसके लिये जिसकी मदद की जरूरत पड़े आप लीजिये जिस से बात करनी है करिये लेकिन सबसे पहले अपने टारगेट के लिये एक सही माइंडसेट के साथ एक परफेक्ट प्लानिंग कीजिये। क्योकी अगर एक बार परफेक्ट प्लानिंग हो गई ना तो तो समझो आपका 50% काम हो गया। फिर आपको आपके टारगेट तक पहुँचने से कोई नही रोक सकता है।
क्या आपको लगता है 2011 का क्रिकेट वर्ल्डकप MS Dhoni sir ने बिना किसी प्लानिंग के इंडिया को जीता दिया था? क्या आपको ये भी लगता है भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 2014 में बिना किसी प्लानिंग के प्रधानमंत्री बन गये थे? अगर आपका जवाब हाँ है तो करेक्ट कीजिये खुद को ये सही नही है, क्योकी दोनों में अपने लक्ष्य को पाने के लिये एक परफेक्ट प्लानिंग जरूर की थी। इसी प्रकार से आप भी अपने लक्ष्य को पाने के लिये एक परफेक्ट प्लानिंग कीजिये।

Target
Target

2. Do 

दोस्तो दूसरा ओर इम्पॉर्टेन्ट पॉइन्ट है Do यानी करना, हमारे कहने का मतलब है की अब आपको अपनी की हुई प्लानिंग पर पूरी ऊर्जा के साथ काम करना है। उसके लिये पूरी ताकत झोंक देनी है जैसे 2014 चुनाव में मोदी जी ने किया था और इसी का परिणाम था कि एक सैकड़ो साल पुरानी पार्टी को हराकर मोदी जी प्रधानमंत्री बने, पांडव भी महाभारत का युद्ध श्रीकृष्ण भगवान द्वारा बताई गई युद्ध प्रणाली पर काम करके ही जीत पाये थे। इसलिये आपको पहले से ज्यादा दूसरे पॉइंट पर फोकस  करना पड़ेगा। उम्मीद करते है यहाँ तक आपको हमारी बात समझ आ गयी होगी चलिये अब आगे....


3. Check   

3rd पांइट पूरे आर्टिकल का सबसे ज्यादा ध्यान देने वाला पॉइंट, जिस पर आपको रोज रात को काम करने की जरूरत है। मेरे प्यारे पाठको हम में से कोई भी परफेक्ट नही है गलतियां सबसे हो सकती है। इसलिये जो भी टारगेट आपका है उसे समय समय पर चेक करते रहे कि जो हमने लक्ष्य बनाया जिस पर हमने काम करना सुरु किया क्या काम हो भी रहा है या नही। अगर हमारे पास एक टू व्हीलर या फोर व्हीलर होती है तो उसे भी हम समय समय पर एजेंसी पर जा कर चेक करवाते है कि कोई कमी तो नही आ गई, फिर हमारा जो लक्ष्य हमने बनाया है उसे चेक करने की जरूरत क्यु नही होगी इसलिये चेक करते रहे और अगर कही कोई कमी रह रही है तो उसे ठीक करते रहे।

Achievement
Achievement

4. Achieve 

दोस्तो ये पॉइंट वैसे तो आपकी सोच से जरूरी ही नही होगा। लेकिन अगर मेरे माने तो सबसे ज्यादा ध्यान यही देने की जरूरत है। क्योकी आपका टारगेट आप तभी पुरा कर पायेंगे, जब आप पहले तीनो पॉइंट्स पर ढंग से काम करेंगे। इसलिये आप सबसे पहले ये सुनिश्चित करले की आपको ये पॉइंट्स अच्छे से समझ मे आ गये या नही ?
ओर अगर आपको कोई कंफ्यूजन हो तो आप हमारे email id पर भी संपर्क कर सकते है। और हम आपको बस इतना भरोशा दिलाना चाहते है अगर आपने ऊपर समझाये गये तीनो पॉइंट्स पर ढंग से काम कर लिया, तो आप वो सबकुछ पा लोगे जो आपने कभी भी सोच था।




आशा करते है, आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर पसंद आया हो,
तो प्लीज़ इसे अपने व्हाट्सएप ग्रुप्स ओर other सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर जरूर करियेगा। फिर मिलते है आपसे किसी ओर नये टॉपिक के साथ, हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताइयेगा।
ज्यादा जानकारी या किसी सुझाव के लिये आप हमारी ईमेल आई डी = apnipaltan007@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते है
Thank You
BY_TeamApniPaltan

Comments

  1. Jabrdast 👌🏼👌🏼👌🏼

    ReplyDelete
  2. If you're attempting to lose pounds then you need to get on this totally brand new personalized keto plan.

    To produce this keto diet service, licensed nutritionists, personal trainers, and professional chefs joined together to provide keto meal plans that are efficient, decent, price-efficient, and satisfying.

    Since their first launch in 2019, hundreds of people have already transformed their body and well-being with the benefits a smart keto plan can offer.

    Speaking of benefits; in this link, you'll discover 8 scientifically-tested ones offered by the keto plan.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

8 आसान उपायो से इम्युनिटी सिस्टम मजबूत करें | 8 easy ways to boost immunity system

2 most motivational stories in hindi | छोटी तितली के संघर्ष की कहानी | success stories for motivation | apnipaltan

Lockdown में खुश और स्वास्थ्य रहने के 3 अचूक उपाय | how-to-remove-stress-tension-in-hindi