Full Story Of Pulwama attack in Hindi - apnipaltan
Full Story Of Pulwama attack in Hindi
Pulwama attack |
नमस्कार दोस्तो, आशा करते है आप सभी अच्छे होंगे, खुश होंगे।। में आपका दोस्त फिर से हाज़िर हूँ। आपके लिये आज से एक साल पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा में 14 feb 2019 को हुई घटना की पूरी कहानी लेकर जिसने भारत के हर नागरिक को झकझोर कर रख दिया। उस दिन शायद ही कोई आंख रही होगी जो नम ना हुई हो, क्योकी उस दिन हमने भारत माँ के लगभग 45 से अधिक लाल एक आतंकवादी हमले में खो दिये थे, पूरी कहानी इस प्रकार है दोस्तो....
दिन गुरुवार 14 feb 2019 जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले का अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर CRPF के वाहनों का काफिला जा रहा था जिसमें से काफिले की एक बस से एक suv कार आ कर टकराई ओर ब्लास्ट हुआ। जिसमें बहुत सारे जवान घायल हुए और लगभफ 45 के करीब हमारे वीर सिपाही वीर गति को प्राप्त हुए जिस से हम सब को बहुत दुख हुआ, हर आंख रोयी थी उस दिन, इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के एक इस्लामिक आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। पाकिस्तान तो बोलता रहा कि इस हमले के पीछे उनकी कोई सह नही थी लेकिन दुनिया जानती थी कि किसकी वजह से हमने अपने वीर सपूत खोये है।
इस हमले की जाँच जम्मू कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) कर रही है।
जांच एजेंसियों के अनुसार हमले में महिंद्रा स्कोर्पियो के अंदर 30 से 40 किलो विस्फोटक रख कर टक्कर मरवाई गयी थी। जिसमे एक आतंकवादी भी मारा गया था, जिसका नाम आदिल अहमद डार उर्फ आदिल अहमद गादी टेकरनवाला उर्फ वकास कमांडो था जिसका इस समूह ने बाद में एक वीडियो भी जारी किया था। ये आतंकवादी एक साल पहले ही इस समूह से जुड़ा था।
जांच एजेंसियों के अनुसार हमले में महिंद्रा स्कोर्पियो के अंदर 30 से 40 किलो विस्फोटक रख कर टक्कर मरवाई गयी थी। जिसमे एक आतंकवादी भी मारा गया था, जिसका नाम आदिल अहमद डार उर्फ आदिल अहमद गादी टेकरनवाला उर्फ वकास कमांडो था जिसका इस समूह ने बाद में एक वीडियो भी जारी किया था। ये आतंकवादी एक साल पहले ही इस समूह से जुड़ा था।
Indian army |
जो हमारे वीर जवान शहीद हुए उनकी राज्य वाइस सूची कुछ इस प्रकार है।
Saheedo ki List |
कहाँ-कहाँ से शहीद हुए
राज्य संख्या
उत्तर प्रदेश 12
राजस्थान 05
पंजाब 04
ओड़िसा 02
उत्तराखंड 02
बिहार 02
महाराष्ट्र 02
पश्चिम बंगाल 02
तमिलनाडु 01
असम 01
कर्नाटक 01
जम्मू और कश्मीर 01
हिमाचल प्रदेश 01
केरल 01
झारखंड 01
मध्य प्रदेश 01
अज्ञात 08
कुल 47
इसके तुरंत बाद ही हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक 2 करके पाकिस्तान को उसी की भाषा मे जवाब दिया था।
हमे नाज है हमारे भारतवासी होने पर...
जय हिंद
भारत माता की जय ।
"तन समर्पित मन समर्पित ओर ये जीवन समर्पित
मन करता है मेरे देश की मिट्टी तुझे कुछ और भी दु"
हमारे देश का बच्चा-बच्चा देश पर जान न्यौछावर करने की सोच रखता है इसीलिये हमे भारतवासी होने पर गर्व है।
"तन समर्पित मन समर्पित ओर ये जीवन समर्पित
मन करता है मेरे देश की मिट्टी तुझे कुछ और भी दु"
हमारे देश का बच्चा-बच्चा देश पर जान न्यौछावर करने की सोच रखता है इसीलिये हमे भारतवासी होने पर गर्व है।
संदर्भ = विकिपीडिया
हमारे ब्लॉग पर ओर भी आर्टिकल पढ़ने के लिये नीचे क्लिक करे👇👇👇
गुस्सा कम करने के चार जबरदस्त ओर आसान उपाय
अपनी खराब आदतों को आसानी से कैसे छोड़े
हमारे ब्लॉग पर ओर भी आर्टिकल पढ़ने के लिये नीचे क्लिक करे👇👇👇
गुस्सा कम करने के चार जबरदस्त ओर आसान उपाय
अपनी खराब आदतों को आसानी से कैसे छोड़े
आशा करते है, आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा, प्लीज़ इसे अपने व्हाट्सएप ग्रुप्स ओर other सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करियेगा। फिर मिलते है आपसे किसी ओर नये टॉपिक के साथ, हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताइयेगा।
ज्यादा जानकारी या किसी सुझाव के लिये आप हमारी ईमेल आई डी = apnipaltan007@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते है
Thank You
BY_TeamApniPaltan
BY_TeamApniPaltan
Bharat mata ki jay
ReplyDeleteJay hind
ReplyDeleteJay hind
ReplyDeleteAccording to Stanford Medical, It is really the SINGLE reason women in this country live 10 years longer and weigh 42 lbs lighter than we do.
ReplyDelete(Just so you know, it is not about genetics or some secret-exercise and really, EVERYTHING related to "how" they are eating.)
P.S, I said "HOW", and not "what"...
TAP this link to uncover if this short test can help you find out your true weight loss possibilities