हमेशा मोटिवेट रहने के 5 जबरदस्त ओर आसान तरीके - apnipaltan
हमेशा मोटिवेट रहने के 5 जबरदस्त ओर आसान तरीके
Apnipaltan |
नमस्कार दोस्तो, आशा करते है आप सभी अच्छे होंगे, खुश होंगे।। में आपका दोस्त फिर से हाज़िर हूँ। आपके लिये धमाकेदार आर्टिकल लेकर, आज में आपको बताऊंगा हमेशा मोटिवेट रहने के 5 सीक्रेट्स इन पांचो पॉइंट्स पर अगर आपने काम कर लिया तो आपकी जिंदगी से निराशा और उदाशी गायब ही हो जायेगी, इसके लिये हमारे इस आर्टिकल को एकदम लास्ट तक पढिये...!!!
दोस्तो सबसे बड़ा सवाल लाइफ में मोटिवेट रहना हमेशा जरूरी ही क्यों है ? क्यों रहना है हमेशा मोटिवेट ?
तो मेरे भाई जब आप कोई लक्ष्य बनाओगे तो जरूरी तो नही है आप पहले ही प्रयास में सफल हो जाओगे या शुरवाती कुछ सालों में आपको बहुत सफलता मिलेगी तो क्या दोस्तो आप निराश ओर उदास नही हो जाओगे, ओर अगर ऐसा हुआ तो शायद आप उम्मीद ही छोड़ दो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अपने रास्ते बदल लो, लेकिन दोस्तो ऐसा करने से आप जिंदगी में वो सफलता वो तरक्की प्राप्त नही कर पाओगे जो आपने चाहा था, इसलिये लाइफ में अपने सपनो को पूरा करने के लिये हमेशा मोटिवेट रहना जरूरी है।
तो दोस्तो आपको करना क्या-क्या है यह जानने के लिये आपको पूरे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ना है...!!!
1. Limited Time
जीवन मे हमेशा मोटिवेट रहने के लिये आपका बिजी रहना बड़ा जरूरी है क्योकी दोस्तो आपने भी सुना होगा, खाली दिमाग शैतान का अड्डा, यानी की इंसान जब जब फ्री रहेगा वो कुछ ना कुछ गलत ही सोचेगा, इसीलिये आप हमेशा किसी ना किसी टारगेट पर हमेशा काम करते रहो खुद को फ्री मत छोड़ो लेकिन आपके हर टारगेट के लिये टाइम लिमिटिड रखो ताकी आपके लक्ष्य के अलावा किसी ओर चीज के बारे में सोचनी की आपको फुर्सत ही ना मिले फिर ना आप गलत सोचोगे ना डिमोटिवेट होंगे।
Limited time |
2. Focus
हमेशा मोटिवेट रहने के लिये सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है आपका फोकस, आपको अपना फोकस हमेशा अपने लक्ष्य पर रखना है। हमेशा उन चीजों पर अपना ध्यान केंद्रित करो जहा से आपको एनर्जी मिलती हो जैसे वीडियोस, बुक्स, आपके इंस्प्रशनलस की बायोग्राफी,
क्योकी अगर आपका फोकस, आपका ध्यान थोड़ा सा भी उन चीजों पर रहा जहा से आप फेल हो सकते है तो आप वाकई में डिमोटिवेट हो सकते है इसलिये be alert अपना ध्यान मत भटकने देना।
Focus |
3. Bilive In Ur Self
दोस्तो खुद पर भरोशा रख कर एक अकेले इंसान ने पहाड़ तोड़ दिया था, आपने सुनी होगी दशरथ मांझी की कहानी, आज लोग उनके ऊपर मूवी बना रहे है, उन्हें बड़े बड़े खिताब दे रहे है मांझी द माउंटेन मेन, लेकिन जब उन्होंने ये टारगेट बनाया था तब तो ऐसा नही था, तब तो लोग उनसे बोलते थे कि दशरथ तु पागल है ऐसा नही हो सकता। लेकिन उनके खुद पर भरोशा करने से ही ये चमत्कारीक कार्य उन्होंने किया, ऐसे आज हज़ारो उदाहरण है जिन लोगो ने खुद पर भरोशा करके आज सफल व्यक्तियों में अपना नाम लिखवाया है।
Bilive |
4. Fear(डर)
दोस्तो एक बात जरूरी ये है की आपको अपने डर को हराना है, अगर आप अपने डर को हराने में कामयाब हो गये तो आपको जिंदगी में कभी भी कोई निराश नही कर सकता। दोस्तो आपने दंगल मूवी तो देखी ही होगी अमीर खान अपनी बेटियों की बहुत ही हार्ड ट्रेनिंग करवाता है उन्हें बुरा भी लगता है लेकिन वो उन्हें इतना कॉन्फिडेंस बना देता है कि वो कुस्ती में लड़कों को भी हरा देती है। इसलिये आप भी अपनी जीत की पूरे दम से तैयारी करो ताकी आपको डर लगना बन्द हो जाये, और एक बार ऐसा हुआ तो आप हमेशा कॉन्फिडेंट रहेंगे आपको कोई हताश नही कर सकता।
Self motivation |
5. Reminder
रिमाइंडर से मेरा मतलब है यहाँ आप अपने सपनो को हमेशा याद रखो, यदि कभी भी थोड़ी सी भी हताशा आपके मन मे हो तो तुरन्त बस एक बात याद करो कि आपने अपना टारगेट आखिर बनाया क्यु था ? आप अगर आज हार गये आपके सपनो का क्या होगा ?
हमेशा सपनो को प्यार करो ओर उनको याद करते रहो आपका सपना एक ना एक दिन जरूर पूरा होगा। और आप कभी भी जीवन मे हताश ओर उदास नही होंगे।
हमारे ऐसे ही ओर भी आर्टिकल्स को पढ़ने के लिये नीचे क्लिक करे👇👇👇
आशा करते है, आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा, प्लीज़ इसे अपने व्हाट्सएप ग्रुप्स ओर other सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करियेगा। फिर मिलते है आपसे किसी ओर नये टॉपिक के साथ, हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताइयेगा।
ज्यादा जानकारी या किसी सुझाव के लिये आप हमारी ईमेल आई डी = apnipaltan007@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते है
Thank You
Very nice sir
ReplyDelete